April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

अमेरिका में एक और भारतीय की गोली मारकर हत्या

E9 News, न्यूयॉर्कः यूएस में एक और भारतीय की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। जिस बिजनेसमैन की हत्या की गई है उनका नाम हरनेश पटेल है। उसे गुरुवार रात को 12.00 बजे के करीब गोली मारी गई। जिस वक्त उन्हें गोली लगी उससे ठीक 10 मिनट पहले वह अपनी दुकान बंद कर के निकले थे। लैंकास्टर काउंटी पुलिस को रात 11:33 बजे कॉल आया और गोली चलने की जानकारी मिली। पुलिस के अधिकारी शेरिफ बैरी के अनुसार हरनेश पटेल की मौत का कारण नस्लीय भेदभाव नहीं है। इस घटना से पटेल के परिजन और दोस्त सदमे में हैं। इससे पिछले हफ्ते एक भारतीय इंजीनियर की जान ले ली गई थी। पटेल की मौत से दो दिन पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने श्रीनिवास की मौत पर दुख जताते हुए कहा था कि अमेरिका में घृणा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।