
E9 News, देहरादूनः अगर आपको किसी भी सम्बन्ध में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी है तो इसके लिए जरुरी नहीं की कोतवाली जाना पड़े। अब आप जल्द ही अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। जानकारी के मुताबिक पुलिस और थाने अब हाईटेक होने जा रहे हैं। गढ़वाल और कुमाऊं के 31 थानों को कंप्यूटराइज किया जा रहा है जिसमें नए सर्जित हुए 16 थाने गढ़वाल ओर 15 कुमायूं के डिजिटल किये जायेंगे। इन सब पर नजर रखने के लिए पुलिस ने एक निगरानी टीम को भी गठित कर लिया है।
डिजिटल होने जा रहे उत्तराखंड के थानेः राज्य में लंबे समय से थानों को ऑनलाइन करने की मांग चल रही थी। लेकिन पुलिस विभाग कभी बजट का अभाव तो कभी मैनपावर की कमी के कारण थानों को हाईटेक नहीं बना पा रही थी। लेकिन अब पुलिस विभाग ने प्रदेश के 31 थानों को हाईटेक करने के लिए कमर कस ली है और इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है।
जल्द ही दर्ज करा सकेंगे ऑनलाइन शिकायतः इस काम से सबसे ज्यादा उन महिलाओं को सहयता मिलेगी जो पुलिस थाने कोतवाली में जाने से डरती हैं। महिलाओं में अक्सर ये देखा गया है की कई मामलों में वो लोग पुलिस के सामने आने से डरते हैं। ऐसे में वो ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हर शिकायत की पल-पल की जानकारी पुलिस मुख्यालय के पास रहेगी।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत