April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

काबुल के अस्पताल में आतंकी हमला

E9 News, काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सेना के एक अस्पताल में आतंकवादी हमला हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यहां के सेना के अस्पताल के बाहर एक बम धमाका हुआ, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सरदार मोहम्मद दाउद खान सैन्य अस्पताल, अमेरिकी दूतावास के पास ही स्थित है। इस हमले में हताहतों की संख्या का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले गेट पर धमाका किया और फिर गोलियां चलाते हुए अस्पताल के अंदर घुस गए। अस्पताल की तीसरी और चौथी मंजिल पर हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जाारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेना के अस्पताल को 5 आत्मघाती हमलावरों ने निशाना बनाया। एक ने मुख्य द्वार पर खुद को उड़ा लिया, जबकि अन्य 4 आतंकी अस्पताल में घुस गए। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हाल के दिनों में बम धमाकों की कई घटना हुई हैं। पिछले महीने कोर्ट में हुए आत्मघाती बम धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान में तालिबान, अल कायदा और इस्लामिक स्टेट का प्रभाव बढ़ा है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस हमले की निंदा की है।