April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

PM मोदी की सभा में महिला ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया

E9 News, अहमदाबादः यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस के अवसर पर महिला सरपंचों के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे तो एक महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान महिला ने नारेबाजी भी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला का नाम शालिनी है और वह गौतमबुद्धनगर की रहने वाली है। महिला का आरोप है कि वह कई बार पीएमओ में शिकायत कर चुकी है और अपनी समस्या को लेकर कई चक्कर काट चुकी है। लेकिन उसकी समस्या को सुना नहीं जा रहा है। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारी उस महिला को बाहर ले गए। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी महिला सरपचों को संबोधित करना था।