
E9 News, शिमला (ब्यूरो) एक महिला अस्पताल में महिला दिवस पर बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक गर्भवती महिला को डॉ. ने ऑपरेशन से डिलीवरी करने को कहा। उसके बाद कुछ सामान लाने के लिए महिला को आईजीएमसी पैदल ही 4 किलोमीटर भेज दिया। लेकिन जब महिला केएनएच वापस आयी वो बेहोश हो कर गिर गयी और उसके पेट में बच्चा मर गया। जानकारी के अनुसार महिला 31 वर्ष बिलासपुर से केएनएच प्रसव करवाने आई थी। चिकित्सकों ने कहा कि डिलवरी नार्मल नहीं हो सकती ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन उसके लिए उसे ईजीएमसी में चेकअप करवाना होगा। अस्पताल में एम्बुलेन्स न मिलने पर डॉ. ने महिला को पैदल ही आईजीएमसी जाने को कहा। महिला जब आईजीएमसी से चेकअप करवा कर वापस आयी तो अस्पताल में बेहोश होकर गिर गई। डॉ. के चेक करने पर पता चला कि पेट में ही बच्चा मर गया है। परिजनों ने डॉ. पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में केएनएच में एमएस डॉ. एलएस चैधरी ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है, मामले की जांच करेंगे।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत