
E9 News, जालंधर (मनु सभ्रवाल) पंजाब की आवाम ने 10 साल बाद राज्य की सत्ता की कमान शिअद-भाजपा गठबंधन से छीनकर दोबारा कैप्टन के हाथों में सौंप दी है। दो-तिहाई बहुमत के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह विधानसभा में कमान सांभालेंगे। राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। आप दूसरे नंबर पर रही, जबकि 10 साल से सत्ता पर काबिज रहा शिअद-भाजपा गठबंधन तीसरे नंबर रहा।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही