April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

निर्दलीय विधायक राजा भैया समेत पांच पर हत्या का केस

E9 News, रायबरेलीः प्रतापगढ़ के सीओ जियाउल हक हत्याकांड के चौथे आरोपित योगेन्द्र यादव की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में शनिवार को मंत्री राजा भैया समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। योगेन्द्र के चाचा सुधीर यादव ने ऊंचाहार कोतवाली में दी तहरीर में मंत्री के खिलाफ साजिश के तहत सड़क हादसे में योगेन्द्र की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्रतापगढ़ के हथिगवां के बलीपुर निवासी योगेन्द्र यादव उर्फ बबलू यादव का शव ऊंचाहार के अरखा गांव के पास मिला था। बताया गया था कि बाइक से रहे योगेन्द्र को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इससे उसकी मौत हो गई थी। लेकिन चाचा सुधीर का आरोप है कि राजा भैया, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, नन्हे सिंह, संजय प्रताप सिंह और अजय सिंह ने साजिश के तहत उनके भतीजे की हत्या कर उसे सड़क हादसे का रूप दे दिया है। सुधीर की तहरीर पर ऊंचाहार पुलिस ने बलवा, हत्या, हत्या की साजिश व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सुधीर के मुताबिक इससे पहले भी राजा भैया ने उसके दोनों बड़े भाइयों नन्हे व सुरेश यादव की भी हत्या करवा दी थी। इसके अलावा किशोर प्रेक्षागृह में बन्द योगेन्द्र यादव पर वहां बंद लोगों से जानलेवा हमला करवाया था।