April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

विराट कोहली ने होली पर दिया ‘पशु प्रेम’ का संदेश

E9 News, नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी होली के मौके पर ट्विटर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।विराट ने अपने होली के संदेश में एक मैसेज भी दिया है। भारतीय कप्तान ने लिखा है, ‘ सभी को सुरक्षित और खुशहाल होली की शुभकानाएं। होली के जश्न में बेजुबानों का ख्याल रखें।’ उन्होंने गुब्बारा फोंकने को मना किया है। आपको याद होगा जब उत्तराखंड में शक्तिमान नाम का घोड़ा कथित तौर पर एक विधायक डंडे से घायल हो गया था तो उसकी कोहली निंदा की थी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक कुत्ते को पानी पिलाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह तस्वीर चेन्नई के स्टेडियम की थी। जिसमें कोहली अपने हाथ से कुत्ते को पानी पिला दिख रहे थे।कोहली ने एक बार फिर होली के सदेश में जानवरों के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई है।