
E9 News, जालंधरः मनी ट्रांसफर करने की अभिनव सेवाएं प्रदान करने वाली मनी ग्राम कम्पनी ने आज क्रिकेटर हरभजन सिंह की मौजूदगी में “बैसाखी 2017” अभियान की शुरुआत की घोषणा की।इस अभियान के तहत मनीग्राम का लक्ष्य पंजाब के अपने ग्राहकों के मन में रोमांच और उत्साह पैदा करने के साथ साथ उन्हें बैसाखी मनाने का आनंद प्रदान करना भी है। यह अभियान महिना भर चलेगा जिसे ग्राहकों के लिए पंजाब में पैसा प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन ग्राहकों के लिए 10 एलईडी टीवी, 50 स्मार्टफोन और एक ग्राउंड बम्पर प्राइज रखा गया है जिससे लोगों को खुद हरभजन सिंह के दस्तखत वाली तीन रॉयल इनफील्ड बाइक जीतने का मौका मिलेगा। मनी ग्राम अपने इस अभियान का प्रचार और प्रसार करने के लिए एक स्पॉट एंड विन कोंटेस्ट भी चलाएगा। जो भी ग्राहक इस दस्तखत की हुई बाइक को पंजाब में चिन्हित करेगाऔर कोड के साथ एक एसएमएस 56677 पर भेजेगा उसे एक ड्रा में शामिल किया जाएगा जो उन्हें प्रतिदिन एक स्मार्टफोन जीतने का मौका देगा। आज इस अभियान की शुरुआत खुद क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान की।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही