April 21, 2025

E9 News

Search for the Truth

छेड़छाड़ का विरोध जताने पर पिता और भाई को मारी गोली, भाई की मौत

E9 News, मथुराः यूपी के मथुरा में एक लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ का विरोध करने पर दंबगों ने उसके पिता और भाई को गोली मार दी। इस वारदात में भाई की मौके पर ही मौत हो गई, पिता को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, मथुरा नगर के थाना कोतवाली इलाके के बंगाली घाट इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक लड़की से छेडछाड का विरोध करने पर पड़ोस मे रहने वाले दंबग हमलावरों ने उसके पिता महेश और भाई गौरव पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी। इससे गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। पिता महेश को गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या मे पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आरोपी हमलावर मौके से भाग जाने मे सफल हो गए। इस मामले में केस दर्ज करके पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।