
E9 News, चंडीगढ़ः कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेस पंजाब में वीअाईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करेगी अौर कोई भी विधायक व मंत्री लाल बत्ती नहीं लगाएगा। बादल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी मैनिफेस्टो में भी वीअाईपी कल्चर को खत्म करने का वादा किया था, जिसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में लाल बत्ती, गनमैनों के अलावा उद्घाटनी पत्थरों से पर्दे हटाने संबंधी तमाम फैसले लिए जाएंगे। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव दौरान एेलान किया था कि सरकार बनने पर मनप्रीत बादल वित्त मंत्री बनाए जाएंगे। हालांकि मनप्रीत ने कहा कि पार्टी जो उन्हें जिम्मेदारी देगी, वह उसे पूरा करेंगे।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही