November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

गोवाः मनोहर पर्रिकर ने जीता विशवास मत

E9 News, पणजी: गोवा की मनोहर पर्रिकर सरकार ने आज यहां राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सरकार के समर्थन में 22 मत पड़े जबकि 16 इसके विपक्ष में थे। कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया जबकि राकांपा के चर्चिल अलेमाओ ने सरकार को समर्थन दिया। शक्ति परीक्षण में जीत हासिल करने के बाद पर्रिकर ने कहा कि हमने देश की जनता का विश्वास जीता है। भाजपा को कुल 22 विधायकों का समर्थन हासिल था, जिसे हमने सदन में सिद्ध भी कर दिया है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आरोपों पर पर्रिकर ने कहा कि वो शुरू से ही गलतबयानी कर रहे थे। शक्ति परीक्षण के परिणाम से साफ हो चुका है कि कांग्रेस के दावों में दम नहीं था। गोवा में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही अनर्गल आरोप लगाए जा रहे थे, हकीकत ये है जो लोग खास रंग से चीजों को देखते हैं उन्हें सबकुछ वैसा ही दिखाई देता है। सभी विधायक स्वेच्छा से आए और सरकार के पक्ष में मतदान किया। किसी विधायक को किसी होटल में कैद कर नहीं रखा गया था।
विश्वास मत शुरू होते ही सभी समर्थक विधायक पर्रिकर की तरफ नजर आए। विश्वास मत शुरू होने से पहले विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण करवाई गई। बता दें कि राज्य में भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण मिलने के बाद कांग्रेस खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट गई थी जिसके बाद अदालत ने कहा था कि पर्रिकर विधानसभा में अपना समर्थन साबित करे। इससे पहले पर्रिकर ने कहा था कि उनके पास 22 विधायकों का समर्थन है, जो 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के जादुई आंकड़े (21) से अधिक है। फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए पर्रिकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। उन्हें अपने सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और निदलीयों के समर्थन का भरोसा है। आईआईटी से पढ़ाई करने वाले पर्रिकर की पार्टी के 13 विधायक हैं। उन्होंने जीएफपी, एमजीपी के अलावा दो निर्दलीयों के समर्थन से कुल 21 सदस्यों के साथ रविवार को सरकार बनाने का दावा पेश किया था। मंगलवार को एक अन्य निर्दलीय विधायक ने उन्हें समर्थन दे दिया। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पर्रिकर ने भरोसा जताया था कि उनकी सरकार स्थिर होगी और पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा था, मैं सहमत हूं कि जनादेश खंडित है। लेकिन खंडित जनादेश का हर खंड एकसाथ आता है तो हम 22 हो जाएंगे।