
पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमनिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में जहां राहुल गाँधी और पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह ख़ास तौर से पहुंचे . वहीँ उनकी विदेशी मेहमान आरुसा आलम भी पाकिस्तान से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई .आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद आरुसा आलम ने मिडिया से बात करते हुए कहा वो पाकिस्तान से ख़ास तौर से अमन और शान्ति का पैगाम लेकर आयीं हैं और चाहती हैं की दोनों पंजाबो में हमेशा अमन और शांती बनी रहे . उन्होंने कैप्टन अमनिंदर सिंह को यह भी कहा की “तुम जियो हजारों साल “.
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही