
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) स्थानीय लाडोवाली रोड़ पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से दो हज़ार का फटा हुआ नोट निकला जिसे बदलने के लिए युवक बैंक के चक्कर लगा रहा है।जानकारी देते हुए अमनदीप सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी चुगिठ्ठी ने बताया कि उसने लाडोवाली रोड़ पर लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से रुपये निकलवाये लेकिन उन रुपयों में से एक दो हज़ार का फटा हुआ नोट निकला। जिसे बदलने के लिए वह बैंक में गया तो बैंक मैनेजर ने ये कहते हुए मना कर दिया कि जो कंपनी एटीएम में पैसे डालती है उससे बात करे।हम इसे बदल नहीं सकते।अब अगर देखा जाये तो एटीएम कार्ड होल्डर की इस में क्या गलती है।क्या दो हज़ार का नुकसान अमनदीप को ही झेलना पड़ेगा।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही