
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) नंगल शामा की चौकी के अंतर्गत पडती बांसा वाली गली के निवासी दो सगे भाइयों ने गली में खड़े युवकों को गालियां निकालने से रोका तो उन युवकों ने अपना गुस्सा निकालने के लिए बांसा वाली गली के निवासी दो सगे भाइयों के घर में घुस कर उन पर हमला कर दिया जिसमें पूरे परिवार के सदस्यों को घायल कर घर की तोड़फोड़ की घायलों की पहचान दीपक अरोड़ा तथा रोशन अरोड़ा दोनों पुत्र जगमोहन लाल व उनकी माता उषा अरोड़ा निवासी बांसा वाली गली के रूप में हुई है। घायल हुए युवकों ने उन्होंने बताया कि वह अपनी गली से अपने घर की ओर आ रहे थे तब मोहल्ले में कुछ युवक बिना वजह से गाली गलोच कर रहे थे तथा जब उन्होंने उनको गलियां निकालने से रोका तो उन्हीं के साथ मारपीट करने लग गए जिस दौरान मोहल्ले के लोगों ने आकर बचाव किया उसके बाद गाली गलोच कर रहे युवकों ने उनके घर में आकर हमला कर दिया इस संबंध में जब नंगल शामा के पुलिस को सूचित किया गया तो घटनास्थल पर पहुंचे ए. एस. आई. रविंदर सिंह ने बताया कि हमला करने वाले युवकों में से एक युवक को राउंडअप किया गया है तथा इस मामले की जांच कर रहे हैं।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही