April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

सेहत विभाग ने फगवाड़ा गेट में रेहड़ियों तथा दुकानों पर किया औचक निरीक्षण, काटे चालान

E9 News, जालंधर (करण नारंग) आज महानगर के फगवाड़ा गेट क्षेत्र में सेहत विभाग की टीम ने रेहड़ियों तथा दुकानों पर जाकर औचक निरीक्षण किया। हेल्थ विभाग के डा. वरिंदर रतन, सुनीता अबरोल, हितेश अग्रवाल, विक्रमजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर गणेश, मोनिका सेखड़ी ने रेहड़ियों तथा दुकानों पर फैली गंदगी जैसे टायरों के पानी का जमावड़ा व जगह-जगह पॉलीथीन की गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला। इसके तहत उन्होंने रेहड़ियों तथा दुकान वालों के चालान भी काटे।