April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

कैप्टन ने किया सभी धर्मो का सम्मान

जहां एक तरफ बी जे पी में एक भी मुस्लिम विधायक सामने नहीं आया है . वहीँ पंजाब में कैप्टन अमनिंदर सिंह की सरकार ने एक महिला मुस्लिम नेता को मंत्री बनाया है . रजिया सुल्ताना प्रदेश की पहली मुस्लिम मंत्री बनी हैं . ५० वर्षीय रजिया सुल्ताना मोहम्मद मुस्तफा ,आई पी एस ( डी जी पी , मानव अधिकार कमीशन ,पंजाब ) की धरम पत्नी है जो पंजाब में पहली मुस्लिम मंत्री बनी हैं . वो मलेरकोटला से तीसरी बार विधायक चुनी गयी हैं . कैप्टन द्वारा उन्हें पी डब्ल्यू डी और सामाजिक सुरक्षा के साथ महिला शशक्तिकरण और बाल विकास का महकमा दिया गया है .