
E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) थाना बस्ती बाबा खेल के अंतर्गत पड़ते जे.पी नगर में बाइक सवार तीन लुटेरे रिक्शा सवार महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए । जिसमें हजारों की नकदी व अन्य जरूरी दस्तावेज थे। शेखा बाजार स्थ्ति चाइल्ड कार्नर के मालिक रमेश कुमार की पत्नी उषा निवासी हरबंस नगर ने बताया कि वह गुडमंडी से कुछ सामान खरीद कर रिक्शा से वापिस अपने घर जा रही थी कि जे.पी नगर के पास पहुंचते ही बाइक सवार तीन युवक उसका पर्स झपट ले गए। जिसमें 2400 रुपीस नगदी, जरुरी कागजात व अन्य सामान था । इस दौरान रिक्शा से गिरते हुए बाल बाल बची । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही