November 23, 2024

E9 News

Search for the Truth

बजट में सभी वर्गों का समान ध्यान रखा गया : नरदेव कंवर ( जिला कांग्रेस अध्यक्ष,कांगड़ा )

कांगड़ा,18 मार्च (वी के शर्मा ) :  जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरदेव कंवर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा पेश किए गए बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए इसे समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों का समान ध्यान रखा गया है । उन्होंने कहा कि इस बजट में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है जिसमें दसवीं और बाहरवीं पास विद्यार्थियों को एक हजार रूप्ए बेरोजगारी भते के रूप में मिलेंगे। बेटी अनमोल योजना के तहत बजट को बढ़ाकर दस हजार रूप्ए किया गया है। कन्यादान योजना में भी दस हजार रूप्ए से बढ़ोतरी कर इसे 40 हजार रूप्ए कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला परिषद, बीडीसी तथा पंचायत समितियों को 45 करोड़ रूप्ए के बजट का प्रावधान कर मुख्यमंत्री ने विकास के मार्ग प्रशस्त किए हैं। प्रदेश के किसानों और बागवानों के लिए 1147 करोड़ रूपए का प्रावधान कर लाखों किसानों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। यहीं नही किसानों के लिए 154 करोड़ से राजीव गांधी सिंचाई योजना का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा किया गया। प्रदेश के कर्मचारियों को 2455 करोड़ रूप्ए के अतिरिक्त लाभांष देकर इस वर्ग को भी मालामाल करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। धर्मशाला को स्मार्ट सिटी तथा शिमला व कुल्लू को अमृत योजना के तहत लाकर पर्यटन को पंख लगेंगे। इसके अलावा इस बजट में श्रमिक, कर्मचारी, किसान, बागवान, पैंषनर्ज व अन्य सभी वर्गो को राहत पहुंचाई। कुल मिलाकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट सभी वर्गों के लिए सराहनीय है।