
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) सेना ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश में तवांग के नजदीक सेला दर्रे में फंसे 127 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। हालांकि खड्ड में गिरने से एक बुल्गारियाई पर्यटक की मौत हो गई. रक्षा प्रवक्ता (कोलकाता) विंग कमांडर एसएस बिर्दी ने बताया कि सेना के ब्लेजिंग सोर्ड डिविजन के जवानों ने शनिवार रात से बचाव अभियान चलाया. अभियान रविवार तड़के पूरा हुआ। पर्यटक अहिरगढ़, सेला और नुरानंग के बीच शनिवार दोपहर बर्फीले तूफान में घिर गए थे। सुरक्षित बचाए गए पर्यटकों में जापान, न्यूजीलैंड और बुल्गारिया के पांच पर्यटक हैं। बिर्दी ने कहा कि मध्यरात्रि के करीब बुल्गारियाई नागरिक का शव बरामद हुआ। सुरक्षित निकाले गए पर्यटकों को सेना के ट्रांजिट कैंप में ठहराया गया और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। रविवार को सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़क पर जमी बर्फ हटाने के बाद उसे यातायात के लिए खोला गया। बिर्दी ने कहा कि अधिकतर लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका