
भारत पाक सीमा पर आये दिन घुसपैठ और तस्करी का मामला सामने आता रहा है . सीमा पर इसे रोकने के लिए अब तक कंटीली तारों का प्रयोग किया जाता रहा है .पर अब सीमा पर एक ऐसा पहरेदार लगाया जा रहा है जो सबसे सटीक होगा और किसी को दिखेगा भी नहीं . सरकार अब भारत पाक सीमा पर लेसर वाल लगाने जा रही है . पहले तो यह किसी को नजर नहीं आएँगी अगर कोई इसे पार करने की कोशिश करता है तो जैसे ही लेसर की किरण कटेगी कंट्रोल रूम में पता चल जाएगा और उस जगह तुरंत कारवाही की जाएगी . गौरतलब है की पंजाब में कई इकाके ऐसे हैं जहां से तस्करी और घुसपैठ जैसी घटनाएँ सामने आती रही हैं . इस लेजर वाल से इंफ्रारेड किरणें निकलती हैैं, जो टार्च की तरह काम करती है। इसमें से टार्च की रोशनी की तरह बीम (किरणें) निकलती हैैं। जब कोई इसकी सीमा में पहुंचता है तो बीम (किरणें) कट जाती हैैं और अलार्म बज उठता है। यही अलार्म जवानों के लिए संकेत होता है ।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही