April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स का आतंकवादी

E9 News, नई दिल्ली (विशेष संवाददाता) दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राष्ट्रीय राजमार्ग आठ के रजोकरी इलाके से गुरसेवक सिंह नाम के खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स के आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार गुरसेवक पर 75 के करीब आतंकी गतिविधियाँ, हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इससे पूछताश कर रही है ।