April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

PM मोदी का सांसदों को निर्देश- ट्रांसफर-पोस्टिंग से रहें दूर

E9 News, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की सुबह यूपी के सभी बीजेपी लोकसभा-राज्यसभा सांसदों के साथ नाश्ता किया। यह कार्यक्रम विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कर शानदार सफलता दिलाने के लिए सम्मान के तौर पर आयोजित की गई थी। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा, कड़ी मेहनत को बनाकर रखें। उन्होंने सांसदों को निर्देश दिया कि पुलिस पर दबाव न बनाएं साथ ही ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहें। बताते चलें कि यूपी चुनाव में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित नौ मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र की सभी सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। इनमें मेनका गांधी, उमा भारती, महेंद्र नाथ पांडेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बलियान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल शामिल हैं। सांसदों की इस मेहनत को देखते हुए पीएम ने उन्हें बुलाया हैा।