
E9 News, नई दिल्लीः करीब 30 साल की एक महिला का शव दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर झूलता मिला है। पुलिस के अनुसार, महिला के शव को सुबह सबसे पहले सफाईकर्मी ने देखा तो उसने सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी। प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर फंदे से लटक रही महिला की लाश को सीआईएसएफ ने उतारा और दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि महिला को फंदे से उतारने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। महिला दुपट्टे से रेलिंग पर लटकी हुई थी। पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कोई बैग या पहचान-पत्र ना होने की वजह से महिला की पहचान नहीं हो सकी है। मामले को पुलिस आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। महिला ने आत्महत्या की या फिर कुछ और मामला है, ये जानने के लिए पुलिस मेट्रो स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि देर रात महिला स्टेशन में रुक गई और रात में आत्महत्या कर ली। हालांकि महिला की पहचान हो जाने और सीसीटीवी की फुटेज सामने आने के बाद ही पुलिस मामले में ज्यादा जानकारी देने की बात कह रही है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका