
E9 News, मुंबईः एयर इंडिया के अधिकारी को सैंडल से पीटने के बाद विमानन कंपनी ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इस बीच खबर है कि फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने भी उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद अब वो संघ से जुड़ी किसी भी विमानन कंपनी की फ्लाइट में सफर नहीं कर पाएंगे। बता दें कि इस संघ देश की कई बड़ी विमानन कंपनियां शामिल हैं। इस मामले में संघ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि हम सभी एयर लाइन कंपनियों से बात कर रहे हैं कि वो भी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर प्रतिबंध लगाए। इस बीच जब गायकवाड़ से पत्रकारों ने बात की तो उन्होंने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूगा। केस हुआ है तो जमानत ले लूंगा, मेरी पार्टी देखेगी मामलो को। ब्लैक लिस्ट किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कैसे नहीं बैठने देंगे विमान में, मैं पैसे दूंगा। मारपीट को लेकर शिवसेना ने भी अपने सांसद से सफाई मांगी है। शिवसेना ने इस घटना पर अपने सांसद से जवाब तलब कर लिया है। पार्टी ने कहा कि वह अपने सांसद की इस हरकत की कतई अनदेखी नहीं करेगी, लेकिन साथ ही यह जानना भी जरूरी है कि किस बात ने उन्हें अपना आपा खोने पर मजबूर किया।
वहीं एयर इंडिया ने गायकवाड़ के खिलाफ दो एफआरआई भी दर्ज करवाई हैं जिनमें से एक फ्लाइट को 40 मिनट से भी ज्यादा समय तक विलंबित कराने की है वहीं दूसरी मारपीट की है। इसका बाद कंपनी ने गायकवाड़ को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जिसके बाद वो अब कभी एयर इंडिया के किसी विमान में सफर नहीं कर पाएंगे। बता दें कि ओपन बिजनेस क्लास का टिकट होने के बावजूद इकॉनमी क्लास में बिठाए जाने से नाराज शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को एयर इंडिया के एक 60 वर्षीय अधिकारी को अपने सैंडल से जमकर पीटा और उसकी शर्ट भी फाड़ दी। इतना ही नहीं गायकवाड़ ने बाद में इसे मानते हुए कहा कि उसने कहा कि यह सांसद कौन है और कहा कि वह मोदी से शिकायत करेगा। इसलिए मैंने उसे थप्पड़ मारा। मैंने अपने सैंडल से उसे 25 बार मारा। मैं शिवसेना का सदस्य हूं, भाजपा का नहीं जो इस तरह की बदतमीजी बर्दाश्त कर लूंगा। मैं माफी भी नहीं मांगूंगा। गायकवाड़ ने यह भी कहा कि उन्होंने इस घटना की शिकायत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पास दर्ज करा दी है। वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन सरकार चली रही भाजपा की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है। साफतौर पर गायकवाड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदा का नाम लिए जाने पर भड़क गए थे।
More Stories
मुंबई-गोवा रूट पर दौड़ेगी नई प्रीमियर ट्रेन, ब्रैंडिंग मशीन तथा LCD स्क्रीन की होगी सुविधा
डॉ. लकड़ावाला की चेतावनी, इमान को UAE ले जाने गलत
मुंबई में मांसाहारी खरीदारों को फ्लैट नहीं बेच रहे बिल्डर: राज ठाकरे