April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

कपिल शर्मा के शो पर नहीं पहुंचा कोई सेलिब्रिटी, कैंसिल करना पड़ा शूट

E9 News, मुंबईः शराब के नशे में अपने दोस्तों के साथ लड़ाई करने के बाद कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। क्योंकि लाख मानने के बाद भी सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर शो में आने को तैयार नहीं है। तो वहीं इस झगड़े के बाद अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी कपिल शर्मा के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में सिर्फ कीकू शारदा ही कपिल शर्मा के साथ इस समय खड़े है लेकिन बॉलीवुड हस्तियों को अब कपिल शर्मा की यह लड़ाई बिलकुल पसंद नहीं आ रही है। इसीलिए अब उनके शो के लिए कोई गेस्ट नहीं मिल रहा। जिसके कारण कपिल की मुश्किलें अब और बढ़ गयी है।
दरअसल बुधवार को कपिल शर्मा के कॉमेडी का मंच पूरी तरह से सजा हुआ था। लाईट और कैमरे भी तैनात कर दिए गए थे लेकिन कमी थी तो गेस्ट की। जी हां, एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के अनुसार राजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और एहसान कुरैशी तो कपिल के बुलावे पर उनके शो का हिस्सा बनने पहुंच गए लेकिन उनके जाने के बाद कपिल का हाल बेहाल हो गया। क्योंकि आगे शूट करने के लिए उनके पास कोई गेस्ट नहीं था। जिसके कारण कपिल शूटिंग नहीं कर पाए। क्योंकि सेट पर कपिल के साथ सिर्फ कीकू शारदा और रोशेल ही मौजूद थी। ऐसे में एक पूरा एपिसोड शूट कर पाना बेहद ही मुश्किल था और ना चाहते हुए भी कपिल को पैकअप बोलना पड़ा।