
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) उत्तरी कश्मीर की बारामुला जेल के सुपरिंटेंडेंट को आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी है। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के हूफरू गांव स्थित सुपरिंटेंडेंट के घर में चारदीवारी फांदकर घुसे असलहाधारियों ने उनके मौजूद न रहने पर पुत्र तथा एक रिश्तेदार को उठा लिया। दोनों को उनकी कार में लेते गए और कुछ दूरी पर उतारने के बाद बीच सड़क गाड़ी फूंक दी। इसके बाद फायर करते हुए भाग निकले। सूत्रों ने बताया कि सुपरिंटेंडेंट अब्दुल समद के घर दो असलहाधारी जबरन घुस गए। उन्होंने उनके विषय में पूछताछ की। घर पर मौजूद न होने पर परिवार वालों को धमकी दी कि वे जेल में सख्ती बरतते हैं। इस वजह से वे उन्हें मारने के लिए आए हैं। इसके बाद असलहाधारियों ने उनके पुत्र आशिक तथा रिश्तेदार बिलाल को घर पर मौजूद कार में जबरन बैठा लिया। उन्हें असलहाधारियों ने चाडूरा के दौलतपोरा में उतार दिया। इसके बाद वे कार नेवा रोड के क्रालचेक की ओर ले गए। कुछ दूरी पर उन्होंने बीच सड़क कार को जला डाला। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार किया।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप