April 17, 2025

E9 News

Search for the Truth

न्यू इंडिया कार्यक्रम देश को स्वराज से सुराज तक ले जाने की मुहिम :मोदी

E9 News, नयी दिल्ली (ब्यूरो)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि न्यू इंडिया एक अभियान नहीं बल्कि देश को बदलने का सपना है जो देश की सवा सौ करोड़ आबादी के संकल्प है और कर्तव्य परायणता से ही पूरा हो पाएगा।  श्री मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम‘मन की बात’के 30वें संस्करण में विभिन्न विषयों और मुद्दों पर देशवासियों से अपने विचार साझा करते हुए लोगों को देश के लिए प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों और  महात्मा गांधी के संघर्ष और सृजन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए भारत के निमार्ण के  लिए‘न्यू इंडिया कार्यक्रम’कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है यह देश को स्वराज से सुराज तक ले जाने का एक बड़ा अभियान है। यह देश को बदलने का एक ऐसा सपना है जिसे सवा सौ करोड़वासियों के संकल्प से ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश को बदलने के लिए हर किसी को मिलकर काम करना होगा। स्वराज से सुराज तक का लक्ष्य सबकी एकजुटता और संकल्प से ही पूरा हो पाएगा।  श्री मोदी ने इसके लिए लोगों से खुद को शारीरिक और मानिसक रूप से स्वस्थ्य रखने, पेट्रोल और डीजल को एक दिन छोड़ने, खाने की बर्बादी रोकने, स्वच्छता को आंदोलन नहीं बल्कि आदत बनाने, भ्रष्टाचार रोकने के  लिए डिजिटल लेने-देन को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि कोई भी विकास तभी सार्थक होगा जब उसके लिए किए जा रहे कार्यों में संतुलन हो।