April 30, 2025

E9 News

Search for the Truth

कांग्रेस सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा हेतु सूबे में खोले स्कूल और कालेजः वीरभद्र सिंह

E9 News, भोरंज/हमीरपुर (शिव शर्मा) मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रोमिला देवी की भरेड़ी में आयोजित चुनावी रैली में विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सूबे में स्कूल और कॉलेज खोले हैं। विपक्ष ने यह आरोप लगाया था कि प्रदेश सरकार बिना बजट के जगह-जगह स्कूल और कॉलेज खोल रही है। वीरभद्र ने कहा कि प्रदेश में अब और स्कूल-कॉलेज खोलने की आवश्यकता नहीं है। अब शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए अच्छे टीचर और अन्य सुविधाओं पर जोर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब भी कॉलेज की घोषणा करता हूं तो 15 करोड़ रुपये का बजट भी साथ में देता हूं जिसमें 5 करोड़ रुपये अकेले भवन पर ही खर्च होना होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोगारी भत्ता नए वित्तीय वर्ष अप्रैल से मिलेगा लेकिन औपचारिकता पूरी करने में अभी डेढ़ से दो माह का समय लगेगा। इसके अलावा भत्ते के लिए आवेदन मांगे जाएंगे और उनकी छंटनी की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं अगले वित्तीय वर्ष से शुरू होंगी। जिस जगह पर मेडिकल कॉलेज खुलना है वहां पर फोरेस्ट क्लीयरेंस में वक्‍त लगेगा। क्षेत्रीय अस्पताल में कॉलेज कक्षाओं के लिए अस्पताल के विस्तार की प्रक्रिया भी शुरू है।