April 6, 2025

E9 News

Search for the Truth

पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ लोगों से मांगा सहयोग

E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा) जालंधर में डिप्टी कमिश्नर अर्पित शुक्ला के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अधीन आज मकसूदां सब्जी मंडी में एसीपी दीपिका सिंह, एडीसीपी जसवीर सिंह, ACP सुरेंद्र पाल, थाना एक के एसएचअो करनैल सिंह ने लोगों से नशे के खिलाफ सहयोग देने की अपील की। पुलिस ने जानकारी के लिए टेलीफोन नंबर 95929-18005 लोगों को दिया अौर कहा कि आप इस पर फोन कर सीधे पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर सकते हैं कि कौन व्यक्ति यहां नशे का कारोबार कर रहा है। पुलिस जल्दी ही इस पर कार्रवाई करेगी। उन्होंने सब्जी मंडी में रेडी वालों को अपील की कि अगर कोई भी नशा बेचते हुए उनके ध्यान में अाए तो वह जल्द से जल्द पुलिस को सूचित करें।