
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) श्रीनगर के डलगेट इलाके में लगी भीषण आग में एक दर्जन से अधिक मकान जलकर हुए खाक हो गए। आग में लाखों का नुकसान हुआ है, लेकिन किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। डलगेट के चिनार बाग इलाके में सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक मकान से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। घनी आबादी में लकड़ी के छत होने के कारण आग देखते ही देखते फैलने लगी और कुछ ही मिनटों में आग ने 15 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर कुछ देर से पहुंची दमकल विभाग की 12 गाड़ियों ने दो घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 15 मकान जल चुके थे जिनमें से 9 मकान पूरी तरह जल गए। इस दौरान उनके दो कर्मचारियों को भी चोटें लगी हैं। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आग सिलिंडर फटने से लगी है।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट