
E9 News, जम्मू (साजिद मनुवार्डी) जम्मू और श्रीनगर के स्मार्ट सिटी प्रस्ताव (एससीपी) को स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के द्वितीय चरण (राउंड तीन) में भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। मुख्य सचिव बीआर शर्मा की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएलएचपीएससी) ने प्रस्ताव को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को प्रस्तुत करने के लिए मंजूरी दी।एससीएचएससीसी द्वारा दिसंबर में दोनों राजधानी शहरों के लिए एससीपी की प्रारंभिक अनुमोदन के बाद शहरी विकास मंत्रालय ने अनुमोदित एससीपी को प्रस्तुत करने के लिए संशोधित समय सीमा को मार्च तक बढ़ा दिया था। सोमवार को कमेटी की हुई बैठक में बताया गया कि विस्तारित अवधि का उपयोग नागरिक आकांक्षाएं, विशेषज्ञ राय व सिफारिशें तथा जनवरी से मार्च तक केंद्र व राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यशालाओं में आए सुझावों के आधार पर प्रस्तावों में आवश्यक सुधार के लिए किया गया था। बाढ़ और भूकंप जैसे कई खतरों, आपदाओं से निपटने, पैदल चलने वालों के लिए शहरी गतिशीलता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट निपटारा, जल स्त्रोतों के वैज्ञानिक प्रबंधन और कोर एरिया विकास पर एससीपी में विशेष ध्यान दिया गया है। बैठक में वित्तीय आयुक्त योजना विकास एवं निगरानी विभाग बीबी व्यास, डिवकाम जम्मू डा. पवन कोतवाल, आयुक्त सचिव आवास एवं शहरी विकास विभाग हृदेश कुमार, डिवकाम कश्मीर बसीर अहमद खान और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट