
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) मतदान के मामले में देश में सबसे निचले पायदान पर रहे श्रीनगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में इस बार भी मतदान फीसदी में सुधार बड़ी चुनौती है। अलगाववादियों के चुनाव बहिष्कार के आह्वान समेत लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़े कुछ संगठनों के सियासी गतिविधियों से खुद को अलग रखने के एलान के बाद मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान को पहुंचें, यह सियासी दलों के अलावा चुनाव आयोग के लिए भी बड़ी चुनौती है। साल 2014 में हुए श्रीनगर लोकसभा चुनाव में पीडीपी की तरफ से तारिक हमीद कर्रा उम्मीदवार थे, जबकि नेशनल कांफ्रेंस की तरफ से डा. फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव लड़ा था। चुनाव में कुल 312212 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसमें से विजेता उम्मीदवार तारिक हमीद कर्रा को 157923 वोट हासिल हुए थे और डा. फारूक अब्दुल्ला को 115643 वोट हासिल किए थे। मतदाताओं का कुल मतदान फीसदी 25.9 रहा था।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट