April 19, 2025

E9 News

Search for the Truth

योगी की सख्ती के चलते आईजी ने की रेड, बिना वर्दी के लेट आए थे पुलिसवाले-5 सस्पेंड, 7 का वेतन रोका

E9 News, लखनऊ (ब्यूरो)  सूबे के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती रंग दिखाने लगी है। इसी सख्ती की कड़ी में लखनऊ जोन के आईजी ए सतीश गणेश ने एसएसपी ऑफिस में छापा मारा। छापे के बाद 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया। मामला डालीगंज स्थित पुलिस कार्यालय का है, जहां आईजी ने औचक निरीक्षण किया। आईजी ने पाया कि परिसर में कई पुलिसकर्मी बिना वर्दी के घूम रहे थे और कुछ काम पर लेट पहुंचे थे। आईजी ने तुरंत नियमों का उल्लंघन करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और 7 कर्मियों की सैलरी रोकने का आदेश दिया। आईजी ने दफ्तर में दिखी खामियों को जल्द ठीक करने के आदेश भी दिए।