April 28, 2025

E9 News

Search for the Truth

डेविड बीसले होंगे डब्ल्यूएफपी के नए कार्यकारी निदेशक

E9 News, संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरिस ने दक्षिण कैरोलिना के पूर्व गवर्नर डेविड बीसले को विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। श्री बीसले इस पद पर 2012 से कार्य कर रहे श्री एथारिन कजन का स्थान लेंगे। श्री बीसले की इस पद पर नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डब्ल्यूएफपी और इससे संबंधित संगठनों को अमेरिका से मिलने वाली आर्थिक मदद में कटौती करने के संकेत दिए हैं।