
E9 News, श्रीनगर (साजिद मनुवार्डी) जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकी के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान हुई पत्थरबाजी में सीआरपीएफ के 60 जवान घायल होग गए। जवानों की जवाबी कार्रवाई में 20 पत्थरबाज घायल हो गए, जबकि तीन की मौत हो गई।सीआरपीएफ के डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि जिस समय उग्रवादी के खिलाफ एनकाउंटर जारी था, उस समय अचानक से ही आस-पास हलचल तेज हो गई। शोर-शराबा होने लगा। स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने पत्थर चलाने शुरू कर दिए। वो गालियां दे रहे थे। हमारे जवान इन पत्थरों के शिकार हो रहे थे। दूसरी ओर उग्रवादी से भी सामना जारी था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी। 20 युवक घायल हो गए। उन्हें पैलेट गन का भी इस्तेमाल करना पड़ा। फिर भी स्थिति नहीं संभली तो गोली का सहारा लेना पड़ा। तीन की मौत हो गई।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट