April 20, 2025

E9 News

Search for the Truth

सीरियाई सेना का अलेप्पो में आईएस के गढ़ पर नियंत्रण।

E9 News, दमिश्क: सीरियाई सेना ने बुधवार को उत्तरी सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कब्जे वाले डेर हाफेर शहर पर नियंत्रण कर लिया है, जो अलेप्पो के पूर्वी छोर पर स्थित है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, सीरियाई सेना ने डेर हाफेर के आसपास 27 कस्बों एवं गांवों पर नियंत्रण स्थापित किया और अलेप्पो और राक्का प्रांत को जोड़ने वाले 24 किलोमीटर राजमार्ग पर भी अधिकार जमा लिया।

फिलहाल, सीरियाई सेना आईएस के कब्जे वाले मसकानेह शहर की ओर बढ़ रही है। ऐसी ख़बरें हैं कि अमेरिका और एसडीएफ द्वारा अगले महीने की शुरुआत में राक्का शहर में पूर्ण स्तर पर सैन्य अभियान शुरू किया जाएगा।

एसडीएफ के प्रवक्ता तलाल सिलो ने हाल ही में कहा था कि उन्हें राक्का में सीरियाई सेना के साथ मिलकर आईएस के खिलाफ लड़ने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अभी इस तरह की संभावना स्पष्ट नहीं है।