April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

जम्मू कश्मीर की सोपोर पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की कार सहित किया गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर की सोपोर पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी की कार समेत गिरफ्तार किया है . गौरतलब है की कुछ दिन पहले आशिक हुसैन नाम के एक व्यक्ति की कार सोपोर के नूरबाग इलाके से चोरी ही गयी थी जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी . पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाही करते हुए बारामुला के रहने वाले मोहमद शिफी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी की मारुती कार भी बरामद की है .