
e9 news breaking, जालंधर के नागरा इलाके के गुरु नानक नगर में एक सड़क को लेकर दो गुटों की लड़ाई। हमले में चार लोग घायल हो गए जिसमे जसवंत सिंह ,बलवंत कौर ,लवजीत और गुरमीत शामिल हैं। बताया जा रहा है की पिंदा नाम के व्यक्ति ने जो अपने आप को अकाली नेता बताता है ने अपने साथियों सहित सड़क के मामले को लेकर जसवंत सिंह के परिवार पर हमला कर दिया। फिलहाल घायलों को सिविल हस्पताल भेज दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही