
E9 News, (नई दिल्ली ब्यूरो) अगर आप आरटीजीएस और एनईएफटी से किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो वो आज नहीं कर पाएंगे। बैकों का पेमेंट सिस्टम आज यानी 1 अप्रैल को बंद रहेगा। आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक बैंकों की भुगतान सेवाएं आरटीजीएस और एनईएफटी आज बंद रहेंगे। इसके पहले आरबीआई ने कहा था कि सारे पेमेंट्स सिस्टम 25 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक सारे दिनों के लिए खुले रहेंगे। 30 और 31 मार्च को बैंकों के फाइनेंसियल ईयर क्लोजिंग होने के बावजूद आरबीआई ने सभी पेमेंट्स जारी रखने का आदेश दिया था। लेकिन नए सर्कुलर के मुताबिक आज आरटीजीएस और एनईएफटी की सुविधा बंद है हालांकि बैंकों के इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर बंद रहेगा लेकिन डेबिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्डस के ट्रांजेक्शन पर इसका कोई असर नहीं होगा।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका