April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

नशे के खिलाफ मुहिम के तहत पुलिस ने लाखों की अफीम और 421 पेटी शराब के सहित दो किया काबू

E9 News, जालंधर (मोनू सभ्रवाल) कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से चलाई गयी नशे की खिलाफ मुहिम के तहत दो व्यक्तियों को लाखों की अफीम और 421 पेटी शराब सहित काबू किया है । पत्रकार वार्ता दौरान डीसीपी इन्वेस्टीगेशन गुरमीत सिंह, एडीसीपी हरजीत सिंह एसीपी जसवीर सिंह ने बताया की सीआईए स्टाफ के प्रभारी अंग्रेज सिंह को सूचना मिली थी की एक व्यक्ति जो की रेलवे में ठेकेदार के पास काम करता है जो अफीम की सप्लाई ट्रैन के जरिये करता है  जिसको  जांच शुरू करके तलाशी दौरान संत नगर फाटक नजदीक बाशिरपुरा मोड़ के पास से काबू किया है । जिसके पास से पुलिस ने 4 किलो अफीम बरामद की । काबू किये गए आरोपी की पहचान रामचरित पांडे पुत्र राम कैलाश पांडे निवासी गाँव सुमेदू जिला मध्य प्रदेश के रूप में बताई है । ऐसे ही एक और मामले में पुलिस एक व्यक्ति को 421 पेटी शराब सहित गुप्त  सूचना मिलने से काबू किया है  । काबू किये गए व्यक्ति की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ लाडी पुत्र करम सिंह निवासी गाँव बरिणाना । पुलिस ने काबू किये गए व्यक्ति से 421 पेटी शराब और एक गाडी बरामद की है । पुलिस ने काबू किये गए व्यक्ति दोनों व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है ।