
जालंधर (सुमेश शर्मा/मोनू सभ्रवाल) आज अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कालिया कॉलोनी गंदे नाले पर मेहर चंद पोलटेक्नीक कॉलेज जालंधर के हेड ऑफ डिपार्टमेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन एंड इंजीनियरिंग)प्रोफेसर जसविंदर सिंह खेड़ा निवासी कालिया कॉलोनी फेस वन पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हमला किया गया! जिसमें उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए हमले में प्रोफेसर बाल बाल बचे प्रोफेसर ने बताया हमलावर वेरका प्लांट की तरफ से उनके पीछे आए और उन पर हमला कर दिया हमलावर डिजायर गाड़ी में आए थे जिस पर अप्लाइड फोर का स्टिकर का लगा हुआ था! उन्होंने तुरन्त 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलवा लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी गई है थाना एक से sho करनैल सिंह पहुंच गए और जांच शुरू की. प्रोफेसर ने छक अपनी पूर्व पत्नी पर जताया है कि उसने पिछले वर्ष ही तलाक लिया है और दिसंबर में उसने दुबारा शादी की है उसी की रंजिश मे यह हमला करवाया गया लग रहा है
More Stories
पुरानी रंजिश के चलते 3 गाेलियां मार किया कत्ल
स्टूडेंट्स को ड्रग्स सप्लाई करते व्यापारी पुलिस की हिरासत में
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही