
अफरीदी के ‘कश्मीर सोलिडैरटी डे’ वाले ट्वीट पर फैंस ने निकाली जमकर भड़ास
E9 News, नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का विवादों के साथ गहरा रिश्ता है। उन्होंने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बयान ऐसा बयान दिया है कि सोशल मीडिया पर फैन्स गुस्से में आ गए है और उन्होंने जमकर भड़ास भी निकाली हैं। अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा कि पिछले कई दशकों से कश्मीर क्रूरता का शिकार हो रहा है। अब समय आ गया है कि इस मुद्दे का समाधान किया जाए, जिसके कारण कई लोगों की जानें गई हैं। उन्होंने दूसरे ट्वीट में अपनी बात को पूरी करते हुए लिखा कि कश्मीर जमीन पर जन्नत है और हम यहां के मासूम लोगों की पुकार को अनसुना नहीं कर सकते। अफरीदी ने अपने इस ट्वीट में ‘आई स्टैंड विद कश्मीर’ और ‘कश्मीर सोलिडैरटी डे’ से हैशटैग भी किया। इस ट्वीट के बाद वह फैंस के गुस्से का शिकार हो गए और उन्होंने कहा कि अपना देश संभल नहीं रहा, तो कश्मीर क्या संभालोगे।’इसके साथ एक फैंन ने यह भी कह दिया कि कश्मीरी में फैली अशांति की असली वजह पाकिस्तान ही है। बता दें कि अफरीदी ने कश्मीर दिवस के मौके पर ट्वीट किया था, क्यों कि पाकिस्तान 5 फरवरी को कश्मीर दिवस मनाता है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका