April 25, 2025

E9 News

Search for the Truth

किन्नौर में निजी स्कूल में आग लगी, सभी बच्चे सुरक्षित

E9 News. शिमलाः हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले किन्नौर के भाभानगर में स्थित एक निजी स्कूल में कल आग अचानक लग गई। हालांकि उस समय स्कूल में मौजूद सभी 200 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि आग प्रधानाध्यापक के कमरे में लगी और जल्दी ही पुस्तकालय और कंप्यूटर कक्ष तक पहुंच गयी। जिस वक्त ये आग लगी उस वक्त नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में मौजूद थे। आग शिवालिक पब्लिक स्कूल में लगी। जिसके बाद शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को स्कूल से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना को लेकर एसडीएम सुरेन्द्र मोहन ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।