April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

तल्हण साहिब माथा टेकने निकले दो युवक हुए हादसे का शिकार

E9 News, जालंधर (सुमेश शर्मा)  आज शाम 4:00 बजे सोनू और संतोष अपने दोस्त की एक्टिवा लेकर तल्हण साहिब के लिए निकले थे! जब वह लम्बा पिंड से पीएपी की ओर रागा मोटर्स के सामने से गुजर रहे थे पीछे से आ रही एक अज्ञात सफेद कलर की स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों हाईवे पर साइड की लगी ग्रिल में जा टकराए। सोनू का सिर सीधे ग्रिल में जा लगा, जबकि पीछे बैठा संतोष उछल कर गिर गया । मौके पर पीछे से आ रहे एक परिवार ने सोनू को जल्दी से जौहल अस्पताल पहुंचाया। लोगो ने मौके पर पुलिस को बुलवाया ! जौहल हॉस्पिटल में सोनू को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि संतोष को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। खबर लिखे जाने तक परिवार वाले जौहल हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं  और पुलिस अगली कार्रवाई शुरू कर चुकी है।