
E9 News संभलः बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर उत्तर प्रदेश पाकिस्तान बनने से बच गया है। साथ ही उन्होंने कहा, ‘योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों में खुशी और आत्मविश्वास की लहर है।’ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘योगी को यूपी का सीएम बनाना हिंदूओं की जीत है, यूपी का सीएम बन कर आदित्यनाथ ने ना केवल जनता के बीच खुशियों और उत्साह का संचार किया है बल्कि प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से भी बचाया है।’ साध्वी ने कहा, ‘योगी के कामों की वजह से पिछली सरकार के लोगों की नींद उड़ गई है।’ उन्होंने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पिछली सरकार के कामों की जांच कर रही है और जल्द ही असलियत सबके सामने आ जाएगी।’ वहीं शराबबंदी पर साध्वी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की सरकार को भी राज्य में शराबबंदी लागू करनी चाहिए। बूचड़खाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था उसे 24 घंटे में अंदर पूरा करके दिखा दिया।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला