
E9 News नई दिल्लीः आप सेना में हैं, और आपकी बॉडी शेप में नहीं है, तो ये खबर खास आपके लिए है। भारतीय सेना ने जून से मोटापे के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ने जा रही है। जो सैनिक, या ऑफिसर मेडिकल की भाषा में मोटे माने जाएंगे उनके प्रमोशन पर रोक लग जाएगी, विदेशों में उनकी पोस्टिंग नहीं हो पाएगी। खबर के मुताबिक सेना ने मोटापा कम करने के प्लान के तहत सभी मुख्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सेना के हेडक्वार्टर ने देश भर में सभी यूनिट्स को निर्देश जारी कर दिया है कि वे उन सभी सैनिकों व अधिकारियों का रिकॉर्ड रखें जो अपने मानक वजन से 10 फीसदी ज्यादा हैं। यही नहीं ये मोटापा जवानों को कई अवॉर्ड से भी दूर रख सकता है। साथ ही सेना ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मोटे सैनिकों का पता लगाने के लिए सरप्राइज विजिट, स्पॉट चेक का सहारा लेने को कहा है। अंग्रेजी की अखबार के मुताबिक वेतन वृद्धि के लिए होने वाले आकलन में सैनिक के दूसरे रिकॉर्डस के साथ साथ उसकी फोटो भी लगायी जाएगी, जिससे सैनिक के शारीरिक गठन का पता लगाया जा सके। जिन सैनिकों का वजन आइडियल बॉडी वेट के दायरे में नहीं आएगा उन्हें विदेशों में किसी तरह की पोस्टिंग नहीं दी जाएगी, इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना का हिस्सा बनने की जो हसरत हर सैनिक में होती है, मोटा होने पर इस शांति सेना के लिए भी उस जवान का चयन नहीं हो सकेगा। यहीं नहीं देश में भी ऐसे जवान को अच्छी पोस्टिंग नहीं मिलेगी।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका