
E9 News बैतूलः मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक खासा चर्चा में हैं। फेसबुक पर आमला विधायक के खिलाफ जंग छिड़ी है। कोई उन्हें क्षेत्र के लिए कलंक बता रहा है, तो कोई उनकी तुलना गधे से कर रहा है। जनसेवा कल्याण समिति आमला द्वारा किए गए एक पोस्ट पर लोगों ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उपयुक्त अपशब्दों का जिक्र करना भी मुश्किल है। स्थानीय लोग आमला विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने तथा विधायक द्वारा जनता से दूरियां बनाए रखने से खासे आक्रोशित हैं। उनका यह आक्रोश अब सोशल मीडिया पर गुबार बनकर निकल रहा है। हालांकि विधायक पुत्र ने आमला थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। फेसबुक पर आमला विधायक को लेकर कुछ इस तरह से कमेंट्स किया गया है कि अभद्रता साफ झलक रही है। कमेंट्स को दो अलग-अलग लाइनों में कुछ इस प्रकार से लिखा गया है। ऊपर की पहली लाइन में क्या कलंक हैं??? और नीचे आमला विधायक लिखा है। जिसकी शिकायत विधायक चैतराम मानेकर के पुत्र हरीश मानेकर ने पुलिस से की है। जिसमें बताया गया कि मेरे पिता चैतराम मानेकर विधायक के पद पर विधानसभा क्षेत्र आमला से भारी मतों से विजयी हुए हैं। क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरे पिताजी का चारित्रिक हनन एवं बिना तथ्यों के व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून