
E9 News चंबा: पठानकोट नेशनल हाई-वे पर सोमवार सुबह एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हो गए। डीएसपी सागर चंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सभी चंबा के चुराह क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को डलहौजी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में 50 वर्षीय खुम देवी निवासी जसौरगढ़ और 35 वर्षीय जगदेवी निवासी टिकरीगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार घायलों में जसौरगढ़ निवासी किशोरी लाल, बंसती, बलदेई और हनी शमिल हैं।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी