
E9 News जयपुर: राजस्थान पुलिस की विशेष शाखा एटीएस ने हत्या, वसूली और अपहरण के मामले में एक वांछित आरोपी को ऋषिकेश से गिरफ्तार किया है। एटीएस के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले कई महीनों की मेहनत के बाद दल को पता चला कि वांछित अपराधी कुलदीप कार से बद्रीनाथ मंदिर जा रहा है। जिसके बाद एटीएस का दल उसके पीछे हो लिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक संदीप अहलावत के नेतृत्व में एटीएस का एक दल कुलदीप यादव उर्फ डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए लगातार सूचनाएं एकत्र कर रहा था। जिसके बाद उन्हे उसके ऋषिकेश में होने की सूचना मिली। कुलदीप जब बद्रीनाथ धाम पहुंचा तो उसे मंदिर बंद होने की सूचना मिली। जिसके बाद उसने वहां की एक दुकान से शराब खरीदी। जिसके बाद एटीएस के दल ने वापस लौटने के रास्ते में एक जगह आबकारी जांच दल बनकर उसे रोका। हालांकि जांच के दौरान कुलदीप ने स्वयं को हरियाणा पुलिस का उपनिरीक्षक बताया और फर्जी पहचान पत्र भी दिखाया। लेकिन पुलिस निगरानी में होने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गौरतलब है कि कुलदीप पिछले साल अक्तूबर में अलवर जेल से फरार हो गया था। वह रोहतक के मेडिकल कालेज का प्रतिभावान एमबीबीएस का छात्र रह चुका है। वह कालेज का टॉपर था और कुछ साल पहले ही पढ़ाई छोड़कर भू-माफिया के साथ जुड़ गया।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी